गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- नूरनगर सिहानी गांव में रहने वाले आरोपी ने वारदात की अत्यधिक खून बहने से युवक की हालत बिगड़ी गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नंदग्राम थानाक्षेत्र में युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में युवक की दो अंगुलियां कट गईं। अत्यधिक खून बहने से युवक की हालत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि युवक के बड़े भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थानाक्षेत्र के नूरनगर सिहानी गांव में रहने वाले मनोज शर्मा ने बताया कि 29 नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे उनका छोटा भाई शशिकांत घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान मोहल्ले का ही कुलदीप उर्फ गांधी वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर उनके भाई से विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि देखते ही देखते आरोपी तैश में आ गया और शश...