शामली, जून 19 -- धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मोहल्ला दरबारकलां निवासी सत्तार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि वह अपने भाई नौशाद, भाभी शीबा और उनकी दो नाबालिग बेटियों के साथ मध्यप्रदेश के भोपाल भोपाल में रहता है। जहां कपड़ा बेचने का काम करते हैं। करीब एक माह पूर्व भोपाल में ही उसकी भाभी शीबा की मौत हो गई थी। मौत की सूचना पर उसके भाई के साले नसीम व अकरम निवासी मोहल्ला खैल कांधला तथा अन्य रिश्तेदार भोपाल गए थे। रिश्तेदारों की मौजूदगी में उन्होंने भोपाल में ही भाभी शीबा को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। वह 13 जून को अपने घर कैराना आया हुआ था। इसी दौरान उसके भाई नौशाद के साले नसीम व अकरम उसके घर आए तथा नौशाद की सारी संपत्ति नाम करने को कहा गया, जिस पर उसने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उस...