गिरडीह, जुलाई 9 -- गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के मछली मोहल्ला स्थित कोका के घर के पास मो दाउद कुरैशी को धारदार हथियार से मारकर बुरी तरह जख्मी किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यह प्राथमिकी कुरैशी मोहल्ला निवासी रिजवान कुरैशी की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में मछली मोहल्ला निवासी साजिद, पियुष एवं अयान को नामजद तथा अन्य 10-15 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। रिजवान का कहना है कि रविवार की रात उसका भाई मो दाउद कुरैशी अपने दोस्त मो जीशान कुरैशी एवं इमरान कुरैशी के पास मौलाना आजाद चौक की ओर जा रहा था। इसी बीच रात लगभग 11 बजे मछली मोहल्ला कोका के घर के पास कुछ लोग गाली देने लगे। मना करने पर साजिद, पियुष एवं अयान द्वारा धारदार हथियार से उसके भाई के पेट में वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। इधर पुलिस ने इस मामले में त्...