गिरडीह, जुलाई 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधौड़ा के बदमाश तत्वों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर पिपराधौड़ा के मो प्रिंस को बुरी तरह जख्मी किये जाने के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सिमरियाधौड़ा निवासी मो रियाज है। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। गिरफ्तारी के बाद मुफस्सिल पुलिस ने सोमवार को उसे अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। बता दें कि इस घटना में जख्मी मो प्रिंस का इलाज धनबाद के एक अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में मो प्रिंस के भाई मो समशाद की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में दर्ज प्राथमिकी में 13 लोगों को नामजद एवं 30-40 अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी के बाद ही त्वरित कार्रवाई करते...