मुजफ्फरपुर, जून 25 -- देवरियाकोठी, एसं। देवरिया थाना के चांदकेवरी गांव में जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र सहित नौ लोगों को धारदार हथियार और लाठी डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आसपास के लोगों ने घायल बाप-बेटे को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। पीड़ित के परिजन सत्यनारायण प्रसाद ने मामले में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...