पीलीभीत, जून 16 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम न्यूरिया खुर्द निवासी महेंद्रपाल ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 12 जून को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। सुबह करीब आठ बजे गांव का ही भगवानदास अपने साथ पवन कुमार और अपने चचेरे भाई राजेश कुमार के साथ लाठी,डंडे व तमंचा लेकर वहां आ गया। दुकान पर घुसकर गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। भगवानदास ने जान से मारने की नीयत से सिर पर बांके से प्रहार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। शोर शराबे पर उसकी पत्नी व आसपास के लोग बचाने आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। न्यूरिया पुलिस ने घायल का मेडीकल कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...