गाजीपुर, अप्रैल 28 -- जमानिया। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में घर निर्माण के दौरान एक परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से सात हमलावरों ने लहूलुहान कर दिया। जान से मारने की भी हमलावरों ने धमकी दी। घटना को देखकर मौके पर आए ग्रामीणों किसी तरह से शांत कराया। घटना को लेकर सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बहादुरपुर निवासी इमिरती देवी पत्नी कपिलदेव राम मकान का निर्माण कार्य करवा रही थीं। इसी दौरान दोपहर ढाई बजे बजे गांव के ही कुछ लोग एकजुट होकर लाठी-डंडा, धारदार हथियार और ईंट-पत्थर से महिला के परिवार पर हमला कर दिए। इस दौरान इमिरती देवी को सीने, कमर, पीठ और सिर में गंभीर चोटें आईं। उसके पति कपिलदेव के बाएं हाथ, कमर और सिर में चोट लगी। बहू के और बेटे को भी गंभीर चोट आई। इस दौरान वह लहूलुहान हो गए। घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास ...