गिरडीह, अक्टूबर 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर दिया गया है। घटना में नगर थाना क्षेत्र के गार्डेना गली बाभनटोली निवासी प्रेम यादव घायल हुए हैं। प्रेम ने धारदार हथियार एवं लोहे के रड से मारने का आरोप झरियागादी निवासी गुड्डू यादव, विष्णु यादव एवं प्रमिला देवी पर लगाया है। इस संबंध में प्रेम यादव की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। प्रेम का कहना है कि उसका पैतृक घर झरियागादी है जहां जाने पर उपरोक्त सभी लोग उसके परिवार वालों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हैं, जिसे मना करने के कारण उपरोक्त सभी लोग एकमत होकर उसके साथ मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया गया है। प्रेम का कहना है कि घटना के समय वे दुध लाने झरिया...