गोरखपुर, मई 18 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा थाना क्षेत्र के बाहिलपार में देशी शराब की दुकान के पास शुक्रवार देर रात पैसे की लेन-देन को लेकर हुए विवाद के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित अंडा दुकानदार व उसके भाइयों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। एसओ महेश चौबे ने बताया बाहिलपार गांव के चौराहे पर देशी शराब दुकान के पास एक युवक से अंडा खाने के बाद पैसे की लेन-देन में विवाद हो गया था। मौके पर पहुंचे मकरहट पाली निवासी अभिषेक सिंह, अमन सिंह को अंडा दुकानदार अपने भाइयों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिए था। अभिषेक के पिता श्रीप्रकाश सिंह की तहरीर पर बाहिलपार निवासी उमेश चौहान, रमेश चौहान, गंगेश चौहान पुत्रगण जीतन चौहान के खिला...