दुमका, दिसम्बर 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। धारदार हथियार से सौतेली मां की गला काटकर हत्या किए जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना रानेश्वर थाना क्षेत्र के मोहुलबना पंचायत अंतर्गत भुस्की पहाड़ी गांव की है। सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत्त होकर दिलवान मोहली मोहाली अपने सौतेली मां 54 वर्षीय सुंदरी मोहाली की धारदार से गला रेतकर हत्या कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी पुत्र दिलवान मोहली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दिलवान मोहली के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...