लातेहार, जुलाई 21 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका थाना क्षेत्र के जेरूआ गांव में चार अज्ञात लोगों ने युवक की धारदार हथियार से सिर पर मारकर हत्या कर दी। युवक की पहचान जेरूआ गांव निवासी 25 वर्षीय यशवंत पिता अरुण सिंह के रूप में की गई है। घटना रविवार की देर रात दो बजे की बताई जाती हैं। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बताया कि यशवंत रविवार की रात घर के बरामदे में सोया हुआ था। इसी बीच देर रात लगभग दो बजे चार अज्ञात लोग पहुंचे और उसके सिर पर तेज धारदार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया। इस घटना के बाद घायल यशवंत ने आवाज लगाकर परिजनों को जगाया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल युवक को रात मे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया। लेकिन युवक की गंभ...