बस्ती, नवम्बर 27 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने पूनम निवासी सोनबरसा की तहरीर पर रवीन्द्र, सरिता, रोशन, शिवपूजन निवासी सोनबरसा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने रास्ते के विवाद को लेकर बवाल किया। मना करने पर वादिनी के पति पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज किया। रवीन्द्र की तहरीर पर मनोज, अजय, पूनम और कुमकुम निवासी सोनबरसा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। आरोप है कि विपक्षी ने रवीन्द्र के पत्नी से मारपीट किया, जिससे वह बेहोश हो गई। बीचबचाव में आया उनका बेटा साजन भी घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...