हापुड़, जून 2 -- हापुड़ संवाददाता। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव हिमायुंपुर निवासी युवती ने चाची पर धारदार हथियार से हमला कर उसे व उसके भाई को घायल करने का आरोप लगाया है। हमलें में पीड़िता व उनका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने आरोपी चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता प्रियंका ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी चाची कोमल भी उनके ही घर में रहती है। शनिवार की रात लगभग नौ बजे पीड़िता व उनका भाई गौरव घर पर बैठे हुए थे। आरोप है कि इसी बीच चाची ने पास आकर पीड़िता व उसके भाई के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर चाची ने पीड़िता व उनके भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर पीड़िता माता पिता भी मौके पर पहुंचे उन्हें बचाया। आरोप है कि आरोपी ने उन्हें ज...