मऊ, अक्टूबर 6 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के कस्बा खास कटरा में शनिवार की रात्रि में धारदार हथियार से लैश एक महिला सहित पांच मास्क लगाए अज्ञात चोरों ने कई घरों में चोरी का प्रयास किया। लेकिन आहट पाकर परिजनों के जग जाने से चोरी का प्रयास असफल रहा। धारदार चाकू से लैश चोरों के दिखने से क्षेत्र भय एवं दहशत का माहौल है। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के कस्बा खास कटरा निवासी बालचंद कन्नौजिया एवं संदीप कन्नौजिया सहित आस-पास के घरों के छत के ऊपर एक महिला सहित पांच लोग शनिवार की रात्रि में लगभग डेढ़ बजे के आस-पास मास्क लगाकर चढ़ गए और घरों में घुसने की रणनीति बना रहे थे। बालचंद कन्नौजिया के घर का एक लड़का लघु शंका करने उठा तो अपनी मां को लेकर छत पर आया। आते ही देखा कि कुछ अज्ञात लोग हाथ में बड़ी-बड़ी चाकू लेकर मुंह पर मास्क लगाकर छतों पर खड़े हैं। शोर...