प्रमुख संवाददाता, मार्च 23 -- आगरा में जगदीशपुरा के गांव लड़ामदा में धारदार हथियार से सीने पर प्रहार करके एक युवक की हत्या की गई। हत्या को खुदकुशी बनाने की साजिश रची गई। धारदार हथियार से जो जख्म हुआ था उसके अंदर जिंदा कारतूस डाल दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिंदा कारतूस मिलने पर डॉक्टर भी हैरान रह गए। सच सामने आने पर पुलिस ने अपनी तरफ से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा है। घटना होली वाले दिन 14 मार्च की है। मथुरा निवासी 26 वर्षीय पुष्पेंद्र चौहान के पिता चरन सिंह और दादी चंद्रवती जगदीशपुरा क्षेत्र के गांव लड़ामदा में रहते हैं। पुलिस को सूचना दी गई कि पुष्पेंद्र चौहान ने तमंचे से सीने पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना स्थल पर एक तमंचा मिला। सीने पर जख्म था। प्रथम दृष्टया मामले को खुदकुशी का मा...