कुशीनगर, जून 13 -- जगदीशपुर/सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद । अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के पिपरही गांव में बुधवार की रात एक 35 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। इसके बाद हत्यारों ने शव गांव के ही कब्रिस्तान में दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने गांव के एक परिवार के लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। गांव आशनाई को लेकर युवक की हत्या किए जाने का चर्चा है। पुलिस इसी आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है। एसएपी निवेश कटियार व सीओ कुंदन कुमार सिंह ने फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य कलेक्ट कराये। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के पिपरही निवासी सत्तार अली (40)पुत्र इसहाक अंसारी बुधवार की रात अपने मोहल्ले में आयोजित मिलाद कार्यक्...