सोनभद्र, अक्टूबर 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क गांव में रविवार की रात शराब पीने के बाद दोस्तों में विवाद हो गया। जिसके बाद दो लोगों ने एक युवक के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर काट दिया, जिससे घायल हो गया। पुलिस ने नशे की हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चुर्क गांव निवासी 27 वर्षीय पप्पू पुत्र कमला अपने दोस्त राजेश व भवानी के साथ गांव से कुछ दूर जाकर एक साथ शराब का सेवन किए। इसी बीच रात में किसी बात को तीनों में विवाद हो गया। जिसके बाद राजेश व भवानी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस को जानकारी होने के बाद घायल पप्पू को रात करीब 11 बजे जिला अस्पता...