देहरादून, नवम्बर 22 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। भंडारीबाग, सिंघल मंडी स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला कर तीन आरोपी फरार हो गए। हमले में युवक के गले में गहरा घाव हुआ और उसका उपचार चल रहा है। शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि घटना गुरुवार रात साढ़े आठ बजे की है। 18 वर्षीय शहरान निवासी कुसुम विहार, सिंघल मंडी ओवरब्रिज के पास से पैदल गुजर रहा था। आरोप है कि इस दौरान तीन युवक बाइक से आए। बाइक पर आगे बाबा लिखा था। उनमें एक पीछे से आकर शहरान के गले पर ब्लेड की तरह धारदार हथियार से हमला किया। इसके बाद तीनों फरार हो गए। शहरान लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया। उसे उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को शहरान के पिता र...