पलामू, अक्टूबर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। तरहसी थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में गुरुवार के रात में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से मार कर एक वृद्ध को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। परिजनों के सहयोग से उसे शुक्रवार के सुबह में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। वृद्ध की पहचान तरहसी थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव निवासी चन्द्रदीप भुइयां के रूप में की गई है। घटना की जानकारी तरहसी थाना पुलिस को दे दी गई है। तरहसी थाना प्रभारी आन्नद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है जिसके आलोक में जांच शुरू कर दी गई है। वृद्ध की पत्नी अनार देवी ने बताया कि गुरुवार के रात में वह अपने पति के साथ कमरे में सोई थी। तभी तेज आवाज सुनकर उठीं तो देखा कि अंता भुइयां, जय राम और श्रीराम भुइयां उसके पति पर गडासा से हमला कर रहे हैं...