जहानाबाद, मार्च 17 -- डेढ़ डिसमिल जमीन के विवाद में हुई घटना झूमटा के बाद नहाने के दौरान आरोपितों द्वारा हमले का आरोप जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। घोसी थाना के खपुरा गांव के निवासी नीरज कुमार नामक एक युवक को रविवार की देर शाम धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया गया जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी युवक खपुरा गांव के निवासी और बिजली विभाग में मानव बल के पद पर कार्यरत हैं। इस घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है। घायल युवक का कहना है कि रविवार की शाम झूमटा के बाद वह अपने घर पर स्नान करने गए थे। इस दौरान आरोपित आए और जानलेवा हमला करने की उद्देश्य से पसुली से गर्दन पर प्रहार करने की कोशिश की। उन्होंने बचाव किया। इस दौरान उनके हाथ जख्मी हो गए। उनका कहना है कि करीब डिसमिल जमीन में बढ़कर आरोपित पक्ष के लोग निर्माण कार्य करना चाह रहे थे जिसक...