बेगुसराय, अगस्त 19 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में सोमवार की देर रात बदमाशों ने धारदार हथियार से प्रहार कर घर में सोई मां व बेटी की हत्या करने का प्रयास किया। बदमाशों ने माँ व बेटी के गर्दन, छाती व मस्तक पर धारदार हथियार से कई प्रहार कर दोनों को गंभीर रूप घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। जख्मी मां-बेटी की पहचान मोहनपुर गांव स्थित वार्ड नं. 2 निवासी परमानंद महतो ऊर्फ मंटुन महतो की 40 वर्षीया पत्नी शोभा देवी एवं उनकी 18 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी ऊर्फ बिजली कुमारी के रूप में की गई है। खून से लथपथ माँ व बेटी की चीख पुकार सुनकर जुटे आसपास के लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर पर खोदावंदपुर पुलिस को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जख्मी माँ-बेटी दोनों को खोदावंदपुर सामुदायिक ...