बलिया, नवम्बर 19 -- मनियर (बलिया)। इलाके के बड़सरी जागीर निवासी 35 वर्षीय चंदन सिंह उर्फ बाबू की मंगलवार की रात गला रेतकर हत्या कर दी गयी। उसका शव बुधवार की सुबह लोहटा-भागीपुर नहर मार्ग पर समाधि स्थल के पास पड़ा मिला। सूचना मिलते ही एएसपी (उत्तरी) दिनेश शुक्ल, सीओ बांसडीह जयशंकर मिश्र आदि मौके पर पहुंच गए। पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की दो शादियां थी। वह नशा करने का भी आदि था तथा घरवालों से अलग रहता था। हालांकि उसके साथ न तो पत्नी और नहीं बच्चे रहते थे। ग्रामीणों की मानें तो करीब 20 दिन पहले उसने पांच लाख रुपये में जमीन बेंचा था। आशंका व्यक्त की जा रही कि उक्त पैसे को हासिल करने के लिए किसी ने उसकी जान ली है। कुछ लोगों को संदेह के आधार पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहन...