हापुड़, जुलाई 11 -- थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में गुरुवार की दोपहर को चचेरे भाई ने चचेरे भाई की गर्दन पर बलकटी से वार करके उसकी हत्या कर दी। हालांकि हमला कर लहूलुहान हुए भाई को अस्पताल लेकर पहुंच गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया था। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी चचेरे भाई को हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर बलकटी भी बरामद कर ली है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मृतक अमित और हत्यारोपी सौरभ ने गुरुवार की सुबह साथ शराब पी थी। अब तक की पूछताछ में खुलसा हुआ है दोनों का शराब पीने के बाद रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते अमित की हत्या कर दी। परिवार को सूचना मिलते ही मचा कोहराम मृतक अमित के परिवार को थाना पुलिस ने हत्या की सूचना दे दी। जिसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच...