हरदोई, मई 2 -- हरदोई। हरदोई-सीतापुर मार्ग पर विकास नगर में नहर पुलिया पर एक युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। उसके घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली देहात क्षेत्र के भट्ठा पुरवा निवासी गोलू अन्य जनपद में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। वह अभी दो दिन पहले घर आया था। भाई आकाश में बताया कि बुधवार की देर रात में गोलू घायल अवस्था में कोतवाली देहात क्षेत्र के विकास नगर में नहर पुलिया पर पड़ा देखा गया। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इससे घायल गोलू को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि गोलू की हालत अब संतोषजनक है। गोलू के खिलाफ पहले से ही करीब सात ...