मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बोचहां थाने के मझौली गांव में 15 दिसंबर को धारदार हथियार के हमले में गंभीर रूप से घायल डेढ़ साल के मासूम ने शनिवार को एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया। मृतक दिव्यांश का पैर बुरी तरह से कट गया था। उसके पैर में 17 टांके लगे थे। मासूम की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने मेडिकल में हंगामा किया। वे लोग नर्स पर गलत ढंग से सुई लगाने का आरोप लगाया है। मामला बिगड़ता देख नर्स और स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड और मेडिकल ओपी पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे की मौत से मां गुड़िया देवी बार-बार बेहोश हो रही है। उसका मेडिकल की इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। मृतक दिव्यांश कुमार के पिता राकेश क...