रुडकी, जून 4 -- बाइक से पटाखें छोड़ने का विरोध करने पर युवकों ने एक ग्रामीण पर धारदार हथियारों से हमला करने का प्रयास किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। डाडापट्टी गांव निवासी सेठपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती एक जून की रात को कुछ युवक उसके घर के बाहर बाइक से पटाखे छोड़ रहे थे, इसका विरोध करने पर आरोपी उसके घर में घुस गए और उसपर धारदार हथियारों से हमला करने का प्रयास किया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उदय, आदित्य, मांगेराम, सौरभ निवासी डाडा जलालपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया...