हरदोई, मई 29 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बछीटा लूमामऊ निवासी पिंटू मौर्य ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया सोमवार को गांव के नन्हकू, भैयालाल, लवकुश, विद्यासागर, आदर्श, उनके घर की महिलाएं नाम अज्ञात व ग्राम मवई के रिश्तेदार एक राय होकर परिवार वालों को लाठी डंडों धारदार हथियार से पीटा। नहंक्कू ने उसके भाई पंकज के सिर पर बांका मार दिया। जिससे उसके खून निकलने से बेहोश हो गया। वहीं विद्यासागर द्वारा दूसरे भाई राजेंद्र के सिर पर लाठी मार दी। जिससे उसके अंदरूनी चोट आ गई। भतीजी दिव्यांशी व भाभी पूनम के सीने पर बैठकर गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। जब गांव वालों ने बीच बचाव किया तो धमकी देते हुए भाग गए। वहीं दो भाई व पूरा परिवार जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां पर इलाज चल रहा है। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि पांच नामजद सहित अज्ञात के व...