पीलीभीत, फरवरी 24 -- पीलीभीत। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर निवासी हमशीरन पत्नी मैसर खां ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 18 मई को शाम पांच बजे गांव के ही अफसर खां पुत्र फिदा हुसैन, मैसर खां,जीशान,शबनम मोहम्मद यार खां पुत्र फिदा हुसैन,होशियार खां निवासीगण ग्राम चक कटड्या थाना जहानाबाद लाठी डंडों व बांका से लैस होकर उसके घर में घुस आए और ईट फेंकने का झूठा आरोप लगाते हुए मारपीट की। जिसमे वह,मिजाज खां, देवर नन्हे पुत्र अख्तर खां,भतीजे सोहिल पुत्र नन्हे खां ने घायल कर दिया। सोहिल के दाएं हाथ में बंके से प्रहार किया गया। जिससे सोहिल की ऊंगलियां कट गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...