बरेली, जून 4 -- थानाक्षेत्र में कुछ लोगों ने ग्रामीण के खेत में घुसकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने बाइक में तोड़फोड़ भी की। मुकदमा वापस न लेने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के मोहल्ला साहूकारा निवासी सुनील कुमार शर्मा की गांव उनासी में कृषि जमीन है। आरोप है कि मनकरी निवासी धर्मपाल ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। वह रंगदारी में 50 लाख रुपये मांग रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में गत दिनों थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सुनील 23 मई को कैलाश बाबू व नरेश चंद शर्मा के साथ खेत पर गए थे। आरोप है कि धर्मपाल ने साथियों के साथ खेत में घुसकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर उनकी बाइक में तोड़फोड़ की। ...