पिथौरागढ़, मई 20 -- पिथौरागढ़। धारचूला-लिपूलेख एनएच में भूस्खलन होने से पहाड़ी दरक गई। मंगलवार को प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ऐलागाड और दोबाट के बीच एकाएक पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा सड़क पर आ गिरा। इससे इस मार्ग में आवाजाही पूर्णतया बंद हो गई। मार्ग बंद होने से आदि कैलास यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु भी फंस गए हैं। इधर सूचना के बाद प्रशासन सड़क खोलने में जुट गया है। चार घंटे बाद भी सड़क पर गिरा मलबा नहीं हटाया जा सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...