पिथौरागढ़, अप्रैल 8 -- धारचूला, संवाददाता। भाजपा नेताओं ने नगर पालिका की आवंटित दुकान में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नियमों के विपरीत वहां पर दुकान का संचालन नहीं होने देंगे। कहा कि 200 मीटर से कम दूरी पर विद्यालय भी है। प्रदर्शनकारियों के विरोध पर अधिकारियों की टीम तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने एक सप्ताह में दुकान शिफ्ट करने का भरोसा दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी धरना समाप्त करने को राजी हुए। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष महेश गर्ब्याल के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय में नगर पालिका और आबकारी विभाग के खिलाफ धरना दिया। गर्ब्याल ने कहा कि नगर पालिका की ओर से आवंटित दुकान में नियमों को ताक पर रखकर वर्षों से शराब की दुकान चल रही है। यहां 200 मीटर से कम दूरी प...