पिथौरागढ़, अक्टूबर 8 -- धारचूला,संवाददाता। नगर में वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। बीती रात को वाल्मीकि मंदिर के संरक्षक भूरे सिंह के नेतृत्व में लोगों ने अस्पताल रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर से लेकर पूरे नगर में शोभा यात्रा निकाली गर्इ। इस मौके पर रथों में सवार लव, कुश, महर्षि वाल्मीकी व हनुमान के किरदारों ने अनेक प्रस्तुति दी। संरक्षक सिंह ने बताया कि नगर में कई वर्षों से समस्त लोगों के सहयोग से वाल्मीकि समाज शोभायात्रा का आयोजन करता है। नगर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। यहां व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, सभासद संगीता गुंज्याल, शकुन्तला आगरी, अध्यक्ष शिल्पकार संगठन जितेंद्र वर्मा, देवी दत्त उपाध्याय, अध्यक्ष अनवाल समुदाय नरेंद्र बिष्ट, योगी बिष्ट, वाल्मीकि समाज के प्रकाश लाल, राकेश दयाल, मित्र पाल, विनोद कुमार, राजेश वाल्मीकि, संद...