पिथौरागढ़, जनवरी 13 -- धारचूला। महाविद्यालय बलुवाकोट में युवा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने किया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में पौधे लगाकर उसके आसपास सफाई की। इस दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के योगदानों को याद किया। कुमार ने कहा स्वामी विवेकानंद भूमिका युवाओं को प्रेरित करने के लिए अति महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुभाष चंद्र वर्मा ने स्वयंसेवियों को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने युवावस्था में ही अध्यात्म व ज्ञान के बल पर श्रेष्ठता को हासिल कर लिया था। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश भट्ट, मनीषा गोस्वामी, अमीषा वर्मा, प्रिया बिष्ट, कृष्ण कुमार, कोमल ने अपने विचार रखें। यहां कोमल, करिश्मा छेत्री, प्रिय...