पिथौरागढ़, फरवरी 24 -- नगर के स्टेडियम के समीप एक धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद, एबीवीपी ने रोष जताया है। सोमवार को महेश गर्ब्याल के नेतृत्व में लोगों ने एसएचओ को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस स्थल में निर्माण कार्य करवाया था, जिसे प्रशासन ने ध्वस्त किया। कहा कि यदि उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि संचालित की गई तो हिंदू समुदाय भी उक्त स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा। सभासद रेखा देवी, शकुंतला आगारी, संगीता गुंज्याल, कुसुम रायपा, गजेन्द्र गर्ब्याल, गोविंद चलाल ने संगठनों को समर्थन दिया है। ज्ञापन देने वालों में एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक नंदन धामी, विश्व हिंदू परिषद के संदीप बोरा, सीएम जोशी, हरीश धामी, मनोज ग्वाल, धर्मेंद्र कुटियाल, मनोज नग्नयाल, कैलाश धामी आदि मौजूद रहे। इधर ...