पिथौरागढ़, फरवरी 9 -- सीमांत तहसील धारचूला में वाहनों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद प्रशासन ने वहां पर कार पार्किंग निर्माण की कवायद तेज कर दी है।डीएम ने मामले में कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल को जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट जल्द देने को कहा है।आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने धारचूला में कार पार्किंग के अभाव में लग रहे जाम व लोगों की दिक्कत पर 25 से 31 जनवरी तक अभियान चलाया। इस दौरान पार्किंग नहीं होने से लोगों को हो रही दिक्कत को जोरदार तरीके से उठाया गया। जिसके बाद क्षेत्र प्रमुख ने भी वहां पार्किंग निर्माण जल्द करने की बात कही थी। शुक्रवार को डीएम रीना जोशी ने धारचूला में आटोमेटिक कार पार्किंग निर्माण के लिए परियोजना प्रबंधक ब्रिडकुल एवं पशुचिकित्साधिकारी से विस्तृत जानकारी ली।जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक में डीएम ने परियोजना पबन्...