पिथौरागढ़, मई 21 -- डीडीहाट से यहां पहुंची जगदीशिला डोला यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदा बिष्ट के नेतृत्व में यात्रा दल के सदस्यों का फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। बाद में शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना हुई। श्रद्धालुओं ने माता का श्रृंगार व अन्य पूजन सामाग्री चढ़ाई। मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि हरिद्वार से बीते आठ मई से यात्रा शुरू हुई, जो देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली,पौड़ी, बागेश्वर होते हुए सीमांत जनपद पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि इस बार जगदीशिला डोला यात्रा आदि कैलास, ओम पर्वत क्षेत्र तक जाएगी। यहां पुजारी मंजू उपाध्याय, ब्लॉक उपाध्यक्ष भूपेंद्र थापा, विधायक प्रतिनिधि नृप गर्ब्याल, लक्ष्मी रावत, शिला ह्यांकी, ललिता रावत, सोनू खैर, सीता खैर, शकुंतला रावत, कमलेश दयाल, गीता उपाध्याय, सीमा रोंकल...