पिथौरागढ़, जून 8 -- धारचूला। नगर में एक 23 साल के युवक घायल अवस्था में शनिवार रात खून से लथपथ हालत में गल्ला गोदाम रोड में पड़ा मिला। वह बोलने की अवस्था में नहीं था। बाद में उसने उपचार के लिए यहां से जिला मुख्यालय जाते समय रास्ते में एंबुलेंस में दम तोड़ दिया । मामले में हत्या की आंशका जताई जा रही है। नगर का गलाती निवासी कमलेश दानू गल्ला गोदाम रोड में लगभग शनिवार रात 10 बजे घायल अवस्था में पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तत्काल उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया । प्रकरण में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। इस हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र मे...