पिथौरागढ़, मार्च 2 -- पिथौरागढ़। मुनस्यारी के लिए केमू बस सेवा शुरू होने के बाद धारचूला मार्ग में भी वाहन संचालन की मांग उठने लगी है। रविवार को स्थानीय सूरज कुमार ने कहा कि मुनस्यारी की तरह धारचूला में भी केमू की बस सेवा शुरू होनी चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिले। कहा कि वर्तमान में रोडवेज की एक बस धारचूला-पिथौरागढ़ मार्ग में चलाई जा रही है, जो पर्याप्त नहीं है। कहा कि बस सीमित होने से यात्रियों को टैक्सियों में दोगुना से अधिक किराया देकर आवाजाही करनी पड़ती है। अगर इस मार्ग में भी केमू बस चलाई जाती है तो यात्रियों का आरामदायक सफर के साथ ही किराया भी कम चुकाना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...