पिथौरागढ़, जून 10 -- चार दिन पूर्व नगर में एक युवक की हत्या के बाद नाराज कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ के सचिव केशर सिंह धामी ने एसडीएम को एक ज्ञापन देकर क्षेत्र की कानून व्यवस्था ठीक करने की मांग की है। उन्होंने नगर में पुलिस की गश्त बढ़ाने के साथ अस्थाई पुलिस चौकी खोलने की भी मांग की है। मंगलवार को टैक्सी यूनियन के सचिव धामी ने एसडीएम मंजीत सिंह के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पूरे देश से पर्यटक आ रहे हैं। कानून व्यवस्था नाम की नगर में कोई चीज नहीं है। कहा कि रात 10 बजे एक 23 साल के युवक को मार दिया गया, पुलिस चार दिन बाद भी अंधेरे में तीर चला रही है। कहा कि नगर के बीच हुए इस जघन्य हत्याकांड की जिम्मेदारी से पुलिस बच नहीं सकती। कहा कि यहां देश भर से पर्यटक आ रहे हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। क्ष...