पिथौरागढ़, जुलाई 13 -- पिथौरागढ़। धारचूला और अस्कोट में पुलिस ने 25लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा। रविवार को पुलिस को मुताबिक धारचूला में एसएचओ विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में टीम ने कनजोती ग्रिफ कैम्प के पास स्थित दुकानों में चेकिंग की। इस दौरान दुकान संचालक निवासी सोबला भूपेश सिंह के पास से 15लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। इधर अस्कोट में थानाध्यक्ष सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस ने बैड़ा वन विभाग बैरियर के समीप धर्मशाला देवल निवासी सुमित कुमार को दस लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...