रुद्रप्रयाग, नवम्बर 15 -- रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के जखोली ब्लॉक के बधाणी ताल क्षेत्र के धारकुड़ी गांव में भालू के हमले में सात महिलाओं के घायल होने के बाद वन विभाग क्षेत्र में गश्त लगा रहा है। 20 वन कर्मी जहां ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं वहीं गांव की सीमा में गश्त लगाकर भालू को दूर भगाने के प्रयास कर रहे हैं। साथ ही छह ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। बीते दिन धारकुड़ी में घास लेने गई सात महिलाओं को भालू ने घायल दिया जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है। गांव की महिलाएं घास लेने जाने में भी डर रही है। शनिवार को बड़े झुंड में महिलाएं घास लेने गई ताकि किसी हमले की संभावना से बचें। वहीं दूसरी ओर वन विभाग की टीम भी गांव में महिलाओं को सजग कर रही है। उप प्रभागीय वनाधिकारी देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि धारकुड़ी में उत्तरी और दक्षिणी जखोली रेंज के 20 ...