वाराणसी, अगस्त 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक स्थित शिवार्चन मंच पर रविवार को 501 महिलाओं ने सामूहिक रूप से शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ किया। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रद्धालु महिलाओं को एक मंच पर एकत्र कर भगवान शिव की महिमा का गुणगान करना था। शिव महिम्न स्तोत्र में भगवान शिव के गौरव, करुणा और शक्ति का सुंदर वर्णन है। शिवभक्त महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में एकत्र होकर श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के साथ पाठ किया। आयोजन धर्म, संस्कृति और नारी शक्ति के अद्भुत समागम का प्रतीक बना। विश्वमांगल्य सभा काशी प्रांत के धर्म शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व धर्म शिक्षा विभाग की प्रांत संयोजिका सुनीति ने किया। में मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र, एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष कुमार, केंद्रीय ...