नैनीताल, जून 12 -- गरमपानी, संवाददाता। कैंचीधाम स्थापना दिवस पर उचित यातायात व्यवस्था के लिए एसडीएम तुषार सैनी ने 15 पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है। उन्होंने गुरुवार को इन सभी का निरीक्षण किया। पार्किंग में पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था बनाने को जिला पंचायत, नगर पालिका, ऊर्जा निगम और जल संस्थान को निर्देशित किया। कैंची धाम परिसर, पनी राम ढाबा, भवाली चौराहा के पास पुराना रोडवेज स्टेशन पार्किंग, नैनी बैंड रोड पार्किंग, सेनिटोरियम भवाली, निर्माणाधीन रातीघाट मार्ग, फरसोली परिवहन निगम पार्किंग, विकास भवन पार्किंग, भवाली मस्जिद के पास पुलिस बैरियर, नगर पालिका भवाली मैदान, खैरना मंडी पार्किंग, कैची प्राइवेट पार्किंग, प्लॉटिस पार्किंग, भवाली जल संस्थान परिसर, भवाली श्यामखेत घोड़ाखाल मार्ग, भवाली बाइपास डंपिंग जोन, केएमवीएन शनि मंदिर गरमपा...