देहरादून, मई 6 -- बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने पूजा पाठ के साथ संभाला काम देहरादून, मुख्य संवाददाता। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। बीकेटीसी के कैनाल रोड स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण के दौरान अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि धामों की पौराणिकता, परंपरा, पहचान को बचाए रखने पर विशेष फोकस रहेगा। नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के साथ उपाध्यक्ष विजय कपरुवाण ने कार्यभार संभाला। उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती 12 मई को जोशीमठ में कार्यभार ग्रहण करेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान हवन यज्ञ, पूजा अर्चना की। कार्यभार ग्रहण करने के बाद बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बीकेटीसी के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी, पर्...