देहरादून, जुलाई 4 -- पूर्व सीएम निशंक बोले, सख्त नकल विरोधी कानून से सुनिश्चित हुई पारदर्शी भर्ती पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से 23 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, बेरोजगारी हुई कम देहरादून, मुख्य संवाददाता। धामी सरकार के चार साल पूरे होने पर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई, शुभकामनाएं दी। शुभकामना संदेश में कहा कि इन चार सालों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति के तहत काम किया गया। सख्त नकल विरोधी कानून से पारदर्शी भर्ती सिस्टम तैयार हुआ। 23 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का लाभ मिला। निशंक ने कहा कि सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को विकास, सुशासन और सांस्कृतिक चेतना के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाया है। इन चार वर्षों में प्रदेश ने जिन ऐतिहासिक निर्णयों और योजनाओं के माध्...