देहरादून, सितम्बर 6 -- धामी सरकार ने चार में 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दिए जाने का दावा किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोध कानून लागू होने के बाद एक भी भर्ती परीक्षा पेपर लीक नहीं हुआ है। इससे भर्तियों में पारदर्शिता आई है। उन्होंने यह बात शनिवार को जनजाति कल्याण विभाग के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि चार जुलाई 2021 को कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने युवाओं को रोजगार और स्किल प्रदान करने पर विशेष तौर पर फोकस किया है। इस दौरान लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, चिकित्सा सेवा चयन आयोग के जरिए 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में स्थायी रोजगार प्रदान किया जा चुका है। उत्तर...