पिथौरागढ़, मार्च 23 -- धामी सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने को प्रशासन ने जनसेवा दिवस के रूप में मनाया। रविवार को जिला मुख्यालय से लेकर धारचूला, मुनस्यारी, कनालीछीना सहित अन्य क्षेत्रों में जगह-जगह प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की समस्याओं को समाधान किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संगठनों को सम्मानित भी किया गया। नगर के रामलीला मैदान सदर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक विशन सिंह चुफाल मौजूद रहे। डीएम विनोद गोस्वामी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बाद में उन्होंने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। डीएम ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन जन सेवा को समर्पित है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए शासन-प्रशासन की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। बाद में स्कूली बच्चों, स्...