रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मेयर विकास शर्मा ने उत्तराखंड को खनन सुधारों के लिए केंद्र सरकार से 200 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस और पारदर्शी नीतियों ने राज्य के खनन क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है। मेयर ने बताया कि पहले जहां खनन राजस्व करीब 300 करोड़ रुपये तक सीमित था, वहीं सख्त निगरानी और सुधारों से यह बढ़कर 1200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। खनन सुधारों में उत्तराखंड का देश में प्रथम स्थान पर आना राज्य की नीतिगत दृढ़ता और पारदर्शिता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की अव्यवस्था के विपरीत धामी के नेतृत्व में खनन आज राज्य की प्रमुख राजस्व इकाई बन गया है। सुधारों से निर्माण सामग्री की कीमतों में स्थिरता आई है और रोजग...