बिजनौर, मई 8 -- धामपुर चीनी मिल में मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति पर सुरक्षा के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सीएचसी जैतरा तथा धामपुर शुगर मिल के एंबुलेंस ने घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया। फायर सर्विस ने आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया। कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने एवं उसमें अपना योगदान देने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता, भरत भूषण, विवेक सिंह, सुनील कुमार राणा, तरुण राणा, विनोद राणा रहे। प्रशासन से एएसपी धर्म सिंह मार्छल, सीओ सर्वंम सिंह, एसडीएम रितु रानी, एसएचओ राजेश कुमार, फायर स्टेशन ऑफिसर दीपक चौधरी अपनी टीम ...