बिजनौर, नवम्बर 6 -- धामपुर। धामपुर शुगर मिल में श्रीराम चरितमानस अखंड पाठ के समापन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया है। आयोजन से पूर्व धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी मिताली गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चारण उच्चारण के बीच हवन यज्ञ में आहुतियां दीं। पूजन पंडित सुनील शास्त्री एवं पंडित ओम प्रकाश शर्मा के ने संयुक्त रूप से संपादित कराया। इस अवसर पर अतिथियों ने मिल की चैन में गन्ना डालकर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सबसे अधिक पैदावार करने वाले तीन किसानों को मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव कुमार गोयल, संयुक्त प्रबंध निदेशक ईशान गोयल ने शाल ओढ़कर सम्मानित किया। मिल अधिकारियों ने किसानों से साफ सुथरा गन्ना आपूर्ति करने का आह्वान किया। पेराई सत्र के शुभारंभ पर कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, अभ...